Ranchi: पुलिस ने शनिवार को दो युवक का शव सिठिओ गांव के आगे लोधमा क्रॉसिंग ब्रिज (रिंग रोड) के पास से बरामद किया है।
शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। किसी और जगह हत्या कर दोनों युवकों को वाहन से लाकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। दोनों के शरीर में लाठी डंडे के चोट के निशान पाए गए हैं। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास हैं।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।