

दुमका: नाबालिग के अपहरण के आरोपित युवक को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी। गिरफ्तार आरोपित देवघर जिला के मधुपर थाना क्षेत्र के टेटहिया बांक गांव निवासी विकास कुमार दास है।


मामले में नाबालिग के पिता के लिखित शिकायत पर 9 अगस्त को पुलिस मामला दर्ज करते हुए नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज करते हुए देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। दर्ज शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि आरोपित मोबाईल फोन से लगातार गाली-गलौज कर रहा है। उक्त नबर धारक के खिलाफ बेटी का अपहरण का आरोप लगाया था।

बताया गया है कि आरोपित युवक का नाबालिग से फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क हुआ और चैट के माध्यम से बातचीत हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। बाद में नाबालिग को आरोपी युवक शादी के नीयत से अगवा कर लिया। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।