spot_img
spot_img

सब्र का टूटा बांध: आंदोलन करने को मजबूर दुकानदार, बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने की मांग

बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने आंदोलन तेज कर दिया है। देवघर शहर के टावर चौक पर दुकानदार धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने आंदोलन तेज कर दिया है। देवघर शहर के टावर चौक पर दुकानदार धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बीच सड़क पर बैठ दुकानदारों ने आवागमन रोक दिया है। दुकानदार लगातार बाबा का दरबार खोलने की मांग कर रहे हैं।

मौके पर देवघर एसडीपीओ और टाउन थाना प्रभारी मौजूद हैं। जिनके बार-बार समझाने पर भी दुकानदार सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हैं।

दुकानदारों का कहना है कि बाबा मंदिर महीनों से बंद है। डेढ़ साल से ज्यादातर बंद ही रहा है। ऐसे ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से चल रही रोजी-रोटी पर आफत आ पड़ी है। सभी दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं, लेकिन हमारी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। जब पूरा राज्य खुल चुका है तो मंदिर को क्यों बंद रखा जा रहा।

दुकानदारों ने कहा कि सरकार हमारी परेशानियों को समझे और जल्द से जल्द आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा का दरबार कोविड नियमों का पालन कराते हुए खोले। वरना हम सभी आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदार देवघर प्रशासन व राज्य की सरकार होगी ।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!