रांची: BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है। मरांडी ने अपने सलाहकार एवम वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी पर षड्यंत्र के तहत अरगोड़ा थाना में लगाये गए आरोप पर कहा कि इस मुकदमे के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है। एक बड़े मामले को दबाने की कोशिश है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं आरोपी है और सुनील तिवारी उस गंभीर मामले में इंटरवेनॉर हैं।
उन्होंने कहा कि यह सर्व विदित है कि वर्ष 2013 में तत्कालीन और वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक मुम्बई की लड़की ने दुष्कर्म के आरोप लगाए। मामले की जांच आगे बढ़ी। इसी बीच उस लड़की ने एक वीडियो के माध्यम से अपने जान को ख़तरे में बताया। साथ ही जारी वीडियो में यह भी कहा कि उसके जान की क्षति होने के जिम्मेवार बाबूलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी होंगे।
ऐसे में मैंने तुरंत महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस गंभीर षड्यंत्र की जांच का अनुरोध किया। साथ ही सुनील तिवारी का नाम वीडियो में होने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा में इंटरवेनॉर बनने की सलाह दी और सुनील तिवारी ने ऐसा ही किया।
बुधवार को प्रेसवार्ता में मरांडी ने कहा कि इंटरवेनॉर का मामला हाइकोर्ट में लंबित है। सुनवाई में होती देर को देखते हुए सुनील तिवारी ने उच्चतम न्यायालय में अनुरोध किया जिसकी सुनवाई सप्ताह के भीतर संभावित है।
मरांडी ने कहा कि सुनील तिवारी को एक लड़की के द्वारा आरोप लगाकर फंसाने की साजिश मुख्यमंत्री के ऊपर लगे आरोप को दबाने की साजिश है। इसकी पुष्टि इंटरवेनॉर बनने के बाद तिवारी को कई तरह डराने धमकाने की कोशिश से होती है।
इसका खुलासा भी समय पर किया जाएगा कि किसने, कब उन्हें किस प्रकार से डराने धमकाने की कोशिश की। राज्य सरकार रोज नए हथकंडे अपना रही। पुलिस राज्य की विधिव्यावस्था के प्रति गम्भीर नही। केवल सरकार का टूल्स बनकर काम कर रही। जिस लड़की ने सुनील तिवारी पर आरोप लगाए है वो लगभग एक वर्ष पूर्व उनके यहाँ काम करती थी। आश्चर्य है कि ओ इतने बड़े मामले को एक वर्ष तक दबाकर रखा।
न पुलिस को बताए, न परिजनों को न सुनील तिवारी के परिवार को। ऐसे में षड्यंत्र स्पष्ट दिखलाई पड़ता है। दूसरी तरफ एक लड़की जो तिवारी के यहाँ रहकर पढ़ती थी उसे 15 अगस्त को जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था उसे घर से उठाकर अनगड़ा पुलिस ले जाती है। साथ मे छह और चार वर्ष के बच्चों को भी ले जाती है।
रात के एक बजे तक थाना में प्रताड़ित करती है। रात तीन बजे कही गुप्त स्थान पर ले जाती है। 16 अगस्त को उस बच्ची को बाल सुधार गृह लाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन सारी बातों से स्पष्ट है कि सरकार एक षड्यंत्र के तहत ,विद्वेषपूर्ण,गैर जिम्मेदाराना, कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई अथवा सिटींग जज की अध्यक्षता में गठित जांच समिति से कराने की मांग की।
इन्हे भी पढ़ें:
- Jamui: पुलिस ने चर्चित चिलखारी में संलिप्त हार्डकोर नक्सली कोल्हा यादव को किया गिरफ्तार
- Deoghar: जमीन विवाद को लेकर रमेश को मारने पहुंचे थे सुपारी कीलर, बम विस्फोट कर जाने से एक अपराधी की हो गयी थी मौत, दुसरा हुआ था घायल
- स्थापना दिवस के बहाने Dumka में JMM का शक्ति प्रदर्शन, जुटे लाखों लोग, देर रात तक चलेगी रैली
- BYJU’S में छंटनी का दौर जारी, कपंनी ने 15 फीसदी कर्मचारियों को निकाला
- Deoghar: माप एवं तौल निरीक्षक कार्यालय के वर्क कल्चर पर संप चैम्बर ने उठाए सवाल