जसीडीह (देवघर): जसीडीह वन क्षेत्र के जेठूटांड गांव मे सामाजिक वानिकी प्रमंडल से कराए जा रहे कार्य में भारी अनियमितता को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी को अवगत कराते हुए जांच करने की मांग देवघर के एक व्यक्ति ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार देवघर के सुभाष चौक निवासी ने आवेदन देकर कहा है कि जेठूटांड गांव मे बीते पांच साल पूर्व पौधरोपण कार्यक्रम किया गया था, जिसका निर्धारित समय 2021 तक था। इस कार्यक्रम के समाप्त होने के चार माह बाद उक्त स्थल पर एक भी पौधा मौजूद नहीं है और पुनः उसी स्थल पर विभाग की ओर से ट्रेंच कटिंग कर पौधरोपण का कार्य किया जा है ।
व्यक्ति का आरोप है कि वर्तमान मे किए जा रहे कार्य के पैसे की निकासी काम होने के पूर्व में कर ली गई है जो विभाग के नियमो के विरुद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कागज पर काम दिखाकर पैसे की निकासी की गई है ।
वहीं, संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।