रांची: झारखण्ड में कोविड वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गया था। इस बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को कोविड वैक्सीन की एक खेप झारखंड भेज दी है, जिसमें कोवैक्सीन की 58,590 डोज भेजी गयी है। सभी जिलों को तत्काल वैक्सीन कलेक्ट करते हुए वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए वेयरहाउस को भी 24 घंटे खोलने को कहा गया है, जिससे जिलों को टीका उपलब्ध कराया जा सके।
गौरतलब है कि मंगलवार को झारखण्ड में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था। इस वजह से कई सेंटर को बंद करना पड़ा था। वहीं लोग निराश होकर सेंटर से लौट जा रहे थे।
वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए झारखण्ड सरकार ने केंद्र को लिखा था पत्र
वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद झारखण्ड सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर तत्काल टीका उपलब्ध कराने की मांग की थी। पर मंगलवार को कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन बुधवार को अचानक से कोवैक्सीन की खेप भेज दी गयी।
वैक्सीन आने पर स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिल गयी है। वहीं शेड्यूल के अनुसार 2 जुलाई को 6 लाख डोज कोविशील्ड का मिलेगा। इसके बाद वैक्सीनेशन को रफ्तार दी जायेगी।