रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची स्टेशन से तीन नाबालिग को घूमते हुए पकड़ कर परिजनों के हवाले कर दिया। तीनों नाबालिग घर से भाग कर स्टेशन पर पहुंची थी। यह तीनों लड़कियां स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर घूमती हुई पायी गई थीं।
RPF सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नाबालिगों के इधर-उधर घूमने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद RPF सुरक्षाकर्मियों को इन पर संदेह हुआ। इसके बाद उनसे पुछताछ के लिए पोस्ट लाया गया। सोमवार देर रात में नाबालिग लड़कियों ने बताया कि वह सभी परिजनों को बिना बताए घर से भाग निकली हैं। तीनों नाबालिग रांची, रामगढ़ और हजारीबाग की रहनेवाली हैं। लड़कियों ने यह भी बताया कि उन्होनें घर से निकलते वक्त अपने परिजनों को इसलिए नहीं बताया कि वह उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे।
पूछताछ के बाद RPF ने उनके माता-पिता से संपर्क किया। उनके परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री ने उन्हें बाहर जाने के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने संबंधित थाने में दर्ज भी करायी है। इसके बाद नाबालिग के पिता और अन्य परिजनों को रांची आने को कहा गया।RPF के कहने पर परिजन रांची पोस्ट आए। देर रात तक सभी औपचारिक और कानूनी कार्रवाई के बाद इन नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।