spot_img
spot_img

Jammu-Kashmir: उरी के हथलंगा में गोला-बारूद, ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे बरामद

भारतीय सेना ने उरी के हथलंगा (Indian army in Uri) में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है।

New Delhi: भारतीय सेना ने उरी के हथलंगा (Indian army in Uri) में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है। बरामद किए गए हथियारों में 560 जिंदा कारतूस, 8 एके 47 राइफल, 12 चाइनीज पिस्तौल, 09 चाइनीज और पांच पाकिस्तानी हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि सेना द्वारा की गई इस बरामदगी में घातक हथियारों के साथ साथ ऐसे 81 गुब्बारे भी बरामद हुए हैं, जिन पर ‘आई लव पाकिस्तान’ छपा हुआ था। इसके साथ ही इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडा भी बना हुआ था।

साथ ही सेना को पाकिस्तानी निशान वाले 5 गनी बैग भी मिले हैं। दरअसल, सेना को जम्मू कश्मीर स्थित रामपुर सेक्टर के सामान्य क्षेत्र हथलंगा में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की सूचना मिली थी। सेना के मुताबिक, बीते दो सप्ताह की अवधि में कई खुफिया एजेंसियों से घुसपैठ की कोशिशों और युद्ध सामग्री को डंप करने की खुफिया सूचनाएं प्राप्त हुई थीं। इन सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना ने सीमा रेखा के नजदीक तलाशी अभियान चलाए गए। इस तलाशी अभियान में सेना ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है। 

बीते करीब 15 दिन से चलाए जा रहे इस तलाशी अभियान के तहत से 24 दिसंबर को, लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। सेना का यह संयुक्त तलाशी अभियान रुस्तम बटालियन, रामपुर ब्रिगेड के हथलंगा नाला के सामान्य क्षेत्र में शुरू किया गया, जो लगभग आठ घंटे तक चला। सेना के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के करीब यह तलाशी अभियान हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री की बरामदगी के साथ संपन्न हुआ।  

भारतीय सेना ने एक आधिकारिक जानकारी में बताया कि तलाशी अभियान में भारी मात्रा में युद्ध सामग्री की बरामदगी की गई, जिसमें 24 मैगजीन और 560 जिंदा राउंड के साथ 08 एके सीरीज राइफल, 12 चाइनीज पिस्तौल, 24 मैगजीन, 244 जिंदा राउंड शामिल हैं। इसके साथ ही सेना ने यहां से 09 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 05 पाकिस्तानी हथगोले भी बरामद किए हैं। बरामदगी में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे 81 गुब्बारे भी शामिल हैं। इन पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था। बरामदगी में पाकिस्तानी निशान वाले 5 गनी बैग भी शामिल थे।

सेना का कहना है कि इस ऑपरेशन का सफल आयोजन सुरक्षा बलों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में काम कर रही विभिन्न खुफिया एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल को दर्शाता है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!