Geneva: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा गया है कि कोरोना (Corona) का ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट 57 देशों में पहुंच गया है। जिंबाब्वे सहित दक्षिणी अफ्रीका में इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी वीकली एपीडेमियोलॉजिकल रिपोर्ट में कहा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण होनो वाली बीमारी की गंभीरता का आकलन करने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता थी।
हालांकि इस वेरिएंट की गंभीरता डेल्टा से कम है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।