spot_img
spot_img
होमहेल्थ & फिटनेसगिलोय के सेवन से Liver डैमेज का खतरा, यहां छह मामले सामने...

गिलोय के सेवन से Liver डैमेज का खतरा, यहां छह मामले सामने आये

अगर आप अपनी इम्युनिटी बूस्ट (immunity boost) करने के लिए लगातार गिलोय (Giloy) का सेवन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएँ।

Mumbai: अगर आप अपनी इम्युनिटी बूस्ट (immunity boost) करने के लिए लगातार गिलोय (Giloy) का सेवन कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएँ। संभव है कि गिलोय के सेवन से आपका लीवर (Liver) डैमेज हो जाये। मुंबई में छह ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमें गिलोय का सेवन करने से लीवर को नुकसान पहुंचा और इन लोगों में से एक की मौत भी हो गयी।

Times of India में छपी खबर के अनुसार ये सभी मरीज जॉन्डिस और थकान की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। इन सबमें में जो आम बात थी वो यह थी इन सब ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय का सेवन किया था। Study में यह देखा गया कि इन मरीजों को थॉयराइड और डायबिटीज (thyroid and diabetes) की शिकायत थी और गिलोय के सेवन ने उनमें गंभीर Reaction किया।

इंडियन नेशनल एसोसिएशन फॉर दि स्टडी आफ लीवर (Indian National Association for the Study of Liver) में प्रकाशित एक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है कि गिलोय के सेवन से लीवर को खतरा हो सकता है।

Also Read: ‘Statue of Unity’ के पास झील से हटाए गए 194 मगरमच्छ, जानें क्यों?

लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ एएस सोइन ने बताया कि उन्होंने भी इस बात को देखा कि गिलोय के सेवन से लीवर डैमेज के मामले सामने आये हैं। देखा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने गिलोय का सेवन किया है।

आयुर्वेद के अनुसार गिलोय में कई औषधीय गुण होते हैं और इसका प्रयोग कई तरह की बीमारियों में किया जाता है, हालांकि आयुर्वेद के अनुसार इसका प्रयोग सही मात्रा और तरीके से किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!