सोनीपत: पति-पत्नी के बारीक से रिश्ते जो विश्वास की डोर से बंधे हुए हैं, लेकिन जरा से विश्वास डगमागाया तो रिश्ता खत्म हो गया है। ऐसा ही हुआ है शहर के ऋषि कालोनी में, जहां पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ तो पत्नी के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। घायल महिला को निजी अस्पताल ले गया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव जाहरी निवासी रवींद्र उर्फ काला ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उनका परिवार फिलहाल ऋषि कालोनी में रहता है। उसके माता-पिता बाहर वाले कमरे में रहते है और उसका व उसके छोटे भाई प्रवीन का परिवार पीछे बने दो कमरों में अलग-अलग रहता है। रवींद्र ने बताया कि सोमवार को उसके माता-पिता बाहर गए थे। इसी बीच उसे भाई के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने कमरे में जाकर देखा तो उसका छोटा भाई प्रवीन अपनी पत्नी पायल (28) के पेट में चाकू मार रहा था। उसने पायल को छुड़वाया तो आरोपी वहां से भाग गया। उसने पायल के पेट पर चुनरी बांधी और उसे लेकर निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पायल को लेकर वापस घर आ गया। उसके बाद वह अपने परिवार के पास गांव जाहरी चला गया। पुलिस को भी सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। पुलिस ने रवींद्र उर्फ काला के बयान उसके भाई प्रवीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रवींद्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई प्रवीन की शादी 11 साल पहले पश्चिमी बंगाल की रहने वाली पायल से हुई थी। उसने पायल से दो बेटी व एक बेटा है। जिसमें बड़ी बेटी छाया (8) बेटा टिंस (5) व तीसरी बेटी रेहा (3) है। उसका भाई शराब पीने का आदी है। अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उनके घर में अक्सर झगड़ा रहता था।सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि ऋषि कालोनी में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। उसके भाई के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।