spot_img

फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर सलमान खान ने अनुपम खेर को ये कहा…

अभिनेता सलमान खान को ‘द कश्मीर फाइल्स’ कैसी लगी इसका खुलासा अनुपम खेर ने किया है।

Mumbai: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म के जरिये लोगों के सामने रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आम लोगों की तरह ज्यादातर कलाकारों को ये फिल्म अच्छी लगी है। आमिर खान, रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी जैसे बड़ी सितारे इस फिल्म से काफी प्रभावित नजर आए। अब बॉलीवुड भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आया है।

अभिनेता सलमान खान को ‘द कश्मीर फाइल्स’ कैसी लगी इसका खुलासा अनुपम खेर ने किया है। अनुपम खेर ने बताया कि सलमान ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने अनुपम खेर को निजी तौर पर कॉल करके फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी।

अनुपम खेर ने टाइम्स नाउ से हुई बातचीत के दौरान उन अभिनेताओं का नाम बताया, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद उन्हें कॉल किया था। अनुपम खेर बोले कि मैं निजी तौर पर कहना चाहूंगा कि सलमान खान ने मुझसे अगले ही दिन बात की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।

अनुपम खेर का सलमान खान के साथ रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने साथ में कई यादगार फिल्मों में काम किया है।

बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर हैं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।इस पर बोलते हुए, अनुपम खेर कहते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज हैरान हैं। किसी शॉकिंग चीज को लेकर इस तरह का रिएक्शन देना, बहुत स्ट्रेंज बात है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!