मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानच याचिका चौथी बार खारिज हो गई। आर्यन के वकील ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में बेल की अपील दाखिल की है और इसपर आज सुनवाई हो सकती है। वहीं, अपने बेटे से मिलने शाहरुख़ खान आर्थर रोड जेल पहुंचे और उनकी मुलाकात 15 मिनट तक चली।
शाहरुख अपने बेटे आर्यन से मिलने पहली बार आर्थर रोड जेल गए और उससे मिलकर लौट भी गए। इस दौरान शाहरुख ग्रे टी शर्ट, काला मास्क, आंखों में चश्मा और पोनीटेल बांधे नजर आए।जेल के अंदर जाने के दौरान मीडिया शाहरुख खान से लगातार सवाल पूछती नजर आई, लेकिन उन्होंने इसपर कुछ भी नहीं कहा। बेटे से मुलाकात के बाद भी एक्टर ने चुप्पी बनाए रखा औऱ अपने कार में बैठकर चले गए।
बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और आर्यन 13 दिनों से जेल में बन्द है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने आर्यन खान से करीब 15 मिनट मुलाकात की।