spot_img

JEE Main 2022 परीक्षा की तारीख बदली, जानें न्यू Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सेशन-1 एग्जाम की तिथियों में बदलाव कर दिया है।

New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सेशन-1 एग्जाम की तिथियों में बदलाव कर दिया है। पहले जेईई मेन 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली थी, लेकिन अब 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को आयोजित होंगी। इस संबंध में एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेश जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

यहां पढ़ें परीक्षा का नया नोटिस

एनटीए की तरफ से कहा गया है कि जेईई मेन सत्र-1 की तारीख को बदलने की मांग की जा रही थी। एनटीए को इसको लेकर कई अनुरोध भी मिले थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। अधिकतर छात्रों का कहना था कि एग्जाम की तारीख बोर्ड एग्जाम से मिल रही है, ऐसे में दोनों एग्जाम के लिए तैयारी करके एग्जाम देना अच्छा नहीं होगा और वो एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा एनटीए ने यह भी कहा कि छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.injeemain.nta.nic.in पर लेटेस्ट जानकारी चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए

जेईई मेन की परीक्षा में 25000 तक रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका दिया जाता है। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होंगे। जेईई मेन का पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) व केंद्रीय विवि तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित, मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर-2 देश भर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में बीआर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!