
New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर गुरुवार शाम आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर रात 8.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की मदद से रात 8.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रेलवे अधिकारी ने कहा कि यहां स्थित केटरिंग स्टॉल पर संभावित शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षित हैं। घटना में किसी के चोटिल या हताहत होने की सूचना नहीं है।