New Delhi: 20 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे एक कार चोर को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान टीटू नागर के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।
जिले के डीसीपी दीपक यादव ने शनिवार को बताया कि मालवीय नगर थाने में साल 2000 में कार चोरी का एक मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले में ट्रायल फेस नहीं करने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपित को 2005 में भगौड़ा घोषित कर दिया था।
20 साल बाद गुप्त सूचना के आधार पर मंदिर मार्ग थाने के एसएचओ सतविंदर सिंह की देखरेख में टीम ने ट्रैप लगा कर पटियाला हाउस के पास भगवान दास रोड से आरोपित को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपित को साकेत कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।