spot_img
spot_img
होमदिल्ली-एनसीआरमुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के मामले में App पर FIR

मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के मामले में App पर FIR

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के चलते एप के खिलाफ FIR दर्ज की है। ‘सुल्ली डील्स’ (sulli deals) नामक इस एप द्वारा फोटो इस्तेमाल करने के चलते विवाद खड़ा हुआ था।

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर इस्तेमाल करने के चलते एप के खिलाफ FIR दर्ज की है। ‘सुल्ली डील्स’ (sulli deals) नामक इस एप द्वारा फोटो इस्तेमाल करने के चलते विवाद खड़ा हुआ था। दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बाबत दिल्ली पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते यह एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कई मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें ‘गिटहब’ के होस्टिंग का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर अपलोड की गई थीं। यह बताया गया है कि रविवार, चार जुलाई को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें एक अज्ञात समूह द्वारा ‘सुली डील्स’ के नाम से गिटहब का उपयोग करके एक एप पर अपलोड की गई हैं। एप लोगों को यह कहते हुए नोटिफिकेशन भेजता था। “फाइंड योर सुल्ली डील ऑफ द डे।”

महिला आयोग ने पुलिस को भेजा था नोटिस

उक्त मामले में बुधवार को दिल्ली महिला आयोग ने ‘सुल्ली डील्स’ एप मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। आयोग ने कहा था कि यह एक साइबर क्राइम है, जिस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से 12 जुलाई तक इस मामले में तमाम जानकारियां उपलब्ध कराए जाने को कहा था।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!