नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोग चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे हैं। एक ओर कोरोना की मार से लोग पस्त हैं तो दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल व सरोई गैस के बढ़ते दामों से परेशान हैं। इस बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। चौधरी ने कहा कि डीजल और रसोई गैस पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, अगर सरकारें चाहें तो आम लोगों को राहत मिल सकती है।
चौधरी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल की नीतियों के कारण दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शतक से महज 0.49 पैसे दूर है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार चाहे तो डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर कम कर सकती है।