spot_img
spot_img

नहीं रहे ‘हमारा बजाज’ वाले राहुल बजाज: जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और निशिकांत दुबे ने इस तरह से उन्हें किया याद

दिग्गज उद्योगपति और अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Former Chairman Rahul Bajaj of Bajaj Group)) का शनिवार को पुणे में निधन हो गया।

New Delhi: दिग्गज उद्योगपति और अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Former Chairman Rahul Bajaj of Bajaj Group) का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। 83 साल के राहुल बजाज लंबे समय से बीमार थे और कैंसर से जूझ रहे थे।

समाज सेवा में अहम योगदान देने के लिए राहुल बजाज को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो राज्य सभा के भी सांसद रह चुके हैं। हमारा बजाज विज्ञापन के जरिए देश के घर-घर तक पहुंचने वाले राहुल बजाज के निधन की खबर सुनते ही कारोबार और राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल बजाज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा, प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। भारत के उद्योग जगत को पहचान दिलाने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल बजाज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।

गडकरी ने उद्योग जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा, विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल बजाज के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, भारतीय उद्योग जगत में उन्होंने एक अहम भूमिका निभायी। ईश्वर उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें, तथा दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें।

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल बजाज के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है, भारतीय उद्योग जगत में उन्होंने एक अहम भूमिका निभायी। ईश्वर उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें, तथा दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!