New Delhi: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा ‘जेड’(Z) श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हापुड़ में उनकी कार पर कथित रूप से गोली चलाए जाने की घटना के एक दिन बाद आया है। ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।
ओवैसी ने निर्वाचन आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है।
गुरुवार शाम को एक सभा से दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक टोल प्लाजा पर हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, वहीं ओवैसी भी सुरक्षित दिल्ली लौट आए हैं। वहीं उनकी गाड़ी पर दो गोलियों के निशान भी हैं।
हमले के बाद असदउद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे नहीं मालूम हमलावर कौन है, मेरे बहुत से दुश्मन हैं। राज्य व केंद्र सरकार इस घटना की जांच कराए यह उनका काम है। बिना किसी तरफदारी के जांच हो, क्योंकि जब एक सांसद के ऊपर चुनाव के दौरान हमला हुआ है तो मैं चुनाव आयोग को भी इस घटना की जांच के लिए लिखूंगा।
मेरी थोड़ी देर पहले सम्बंधित अधिकारी से बात हुई है, जानकारी मिली है कि हमले में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद हो गए हैं और एक हमलावर गिरफ्तार भी हुआ है। मेरी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इसकी जांच कराई जाए, ताकि पता लग सके कि इस घटना के पीछे कौन है और क्यों यह हमला हुआ।
इसके अलावा ओवैसी ने आगे बताया कि, मेरठ से जब निकले तो एक टोल प्लाजा पर हमारी चार गाड़ियां थीं, टोल गेट पर जब हमारी गाड़ियां धीमी हुईं तो अचानक एक आवाज आई, फिर एक और आवाज आई। गाड़ी में बैठे चालक ने मुझसे कहा कि हमला हुआ है। जैसे ही हमने आगे गाड़ी बढ़ाई तो एक और आवाज आई। यानी कुल 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई गईं।
एक हमलावर लाल रंग का कपड़ा पहना हुआ था, एक अन्य हमलावर सफेद जैकेट पहना था। हालांकि जहां यह घटना हुई है, वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है।(Agency)