spot_img
spot_img
होमदेशcorona update: देश में नए मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में...

corona update: देश में नए मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में करीब 39 हजार मामले

देश में एकबार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 39 हजार 097 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 546 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली: देश में एकबार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 39 हजार 097 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 546 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 35 हजार 087 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 33 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.40 प्रतिशत रही है।

शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार 159 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 20 हजार 016 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख 08 हजार 977 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 05 लाख 03 हजार 166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 97.35 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से ठीक होने वालों की संख्या नए आ रहे मामलों से कम है। मौजूदा समय में देश का रिकवरी रेट 97.35 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 16 लाख टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 45.45 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 42.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!