हैदराबाद: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक (AIMIM Twitter Account Hacked) हो गया। इस अकाउंट पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) की तस्वीर लगा दी गई है।
हैकर्स ने पार्टी का प्रोफाइल नेम भी बदलर एलन मस्क (Elon Musk) कर दिया। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी बिल्कुल यही तस्वीर लगी है जिसे हैकर्स ने एआईएमआईएम (AIMIM) के ट्विटर डीपी पर लगा दिया।
AIMIM के इस ट्विटर अकाउंट के 688.3K फॉलोअर्स हैं। यहां पार्टी की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दी जाती है। ये ट्विटर अकाउंट काफी सक्रिय रहता है।