नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बीती रात देश की राजधानी नई दिल्ली में आतंकी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आईएसआईएस के आतंकी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने ISIS के एक आतंकवादी को IED संग गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से ब्लास्ट में इस्तेमाल होने वाली आईईडी और हथियार बरामद हुए हैं। यह आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था।
दिल्ली स्पेशल सेल की ओर से देर रात गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम अबु यूसुफ है। बताया जा रहा है कि उसके कई साथी भी इस समय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। अबु युसुफ अपने साथियों के साथ यहां बड़े हमले की फिराक में था। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। अबु यूसूफ के पास 2 आईईडी और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि आतंकी और पुलिस के बीच 6 से 7 राउंड फायर भी हुए।