spot_img

जल्द पूरा हो गोड्डा मेगा हैंडलूम प्रोजेक्ट : MP निशिकांत 


झारखंड। 

शुक्रवार को लोकसभा में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने गोड्डा के भगैया सिल्क को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए गोड्डा मेगा हैंडलूम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की मांग की. 

उन्होंने सदन में कहा कि भागलपुरी सिल्क गोड्डा के भगैया में बनता है. केंद्र सरकार ने 2011-12 में गोड्डा व आसपास के जिले को मेगा हैंडलूम कलस्टर में शामिल किया है. इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार ने पैसे दिए. लेकिन राज्य सरकार ने झारक्राफ्ट जैसी नुकसान में चलने वाली एजेंसी को काम सौंप दिया है, जिस कारण सात-आठ साल बाद भी भागलपुरी सिल्क के नाम पर गोड्डा का भगैया सिल्क आगे नहीं बढ़ पा रहा है. 

सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गोड्डा मेगा हैंडलूम प्रोजेक्ट कब तक सरकार पूरा करेगी, यह अवगत करायें.

सांसद निशिकांत के इस सवाल पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि पहले भी सांसद डॉ निशिकांत दुबे गोड्डा सिल्क को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने सांसद को आश्वासन दिया कि सेंट्रल सिल्क बोर्ड व हैंडलूम के अधिकारी सांसद निशिकांत की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे. प्रदेश के सरकार जिलास्तर पर समन्वय कर स्थानीय समस्या अवगत मुझे करायें. मंत्री ने कहा की सभी सांसद दिशा की बैठक के माध्यम से भी इस विषय को मेरे समक्ष लायें, तो हैंडलूम को बल मिलेगा.


नारायण

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!