spot_img
spot_img

कुत्ता को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई, पिता समेत दो की मौत, मां और पुत्र घायल

Araria: अररिया में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां सड़क पार कर रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मौके पर ही दो कार सवार की मौत हो गई। जबकि, दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।घायल दोनों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।हादसा अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग में कुसियारगाँव बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप घटी। कार सवार सभी लोग अररिया जिला के रहने वाले हैं और सभी पूर्णिया एक नेटवर्किंग कम्पनी के मीटिंग में भाग लेने के लिए पूर्णिया जा रहा था।

सूचना के बाद अररिया नगर थानाध्यक्ष शिव शरण साह पुलिस बीएल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।वहीं सड़क के किनारे पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बगल करवाकर रुकी हुई यातयात व्यवस्था को फिर से चालू करवाया। मृतकों में कुर्साकांटा के मेंहदीपुर के योगेंद्र प्रसाद राय,खगड़िया के गोगरी के रहने वाले बंधन बैंक के मैनेजर सुमित कुमार हैं।वहीं घायलों में मृतक योगेंद्र प्रसाद राय की पत्नी शोभा देवी और उसका पुत्र नितेश कुमार है।

घटना को लेकर स्थानीय लोग संजय कुमार ने बताया कि अररिया से तेज गति से पूर्णिया की ओर जा रही थी कि इसी क्रम में अचानक सड़क पार कुत्ता आ गया।कुत्ता को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क के किनारे पेड़ से टकराया और फिर सड़क पार आकर डिवाइडर से टकरा गया।पेड़ में इतनी जोर की टक्कर हुई थी कि पेड़ टूट गया।

दुर्घटना में मौके पर ही कार में सवार दो लेगों की मौत हो गई। जबकि मां और बेटे बुरी तरह जख्मी हो गए।घायल दोनों लोगों को जा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया और इलाज के लिए भर्ती कराया।दोनों घायलों को हालत नाजुक बताई जाती है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!