

Banka: 66वीं बीपीएससी की परीक्षा (66th BPSC CCE Result 2022) में बांका जिला के आधा दर्जन छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। जिसके अंतर्गत जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के तेलिया पहाड़ गांव निवासी संदीप कुमार सिंह व माता रुबी कुमारी के पुत्र सजल कुमार सिंह ने 247 रैंक लाकर बीपीआरओ (BPRO) पद हासिल की है।


बांका प्रखंड के भदरार गांव निवासी स्व. श्रवण रॉय, माता सीता देवी की पुत्री निशा रॉय ने 567वां रैंक लाकर आरडीओ (RDO) पद हासिल की है। जबकि बाराहाट के गुरुद्वार गांव निवासी अविनाश सिंह के पुत्र जयंत आनंद ने 198 रैंक पाकर बीपीआरओ पद हासिल किया है। इसी प्रखंड के बड़ी विषहर गांव निवासी लक्ष्मण कुमार दास के पुत्र मनोहर कुमार ने 935वां रैंक लाकर राजस्व अधिकारी (revenue officer) बने हैं।

शंभुगंज प्रखंड के पकरिया गांव निवासी एसकेएम ढ़ाडी पकरिया बीएड कॉलेज के निदेशक बाबुलजी की बहन निलीमा कुमारी उर्फ पिंकी कुमारी ने 438 रैंक लाकर बीपीआरओ बनी है। इसी प्रखंड के चुटिया निवासी शमा फीरोजा ने 361वां रैंक लाकर एमओ (MO) पद हासिल किया है। यह पूर्व में दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में सहायक पद पर कार्य कर चुकी है। इसके अलावे इसी प्रखंड के चटमा गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह ने भी बीपीएससी परीक्षा पास कर आरडीओ पद हासिल की है।