Begusarai: बेगूसराय में बुधवार को एक पंचायत भवन का छत गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के मालीपुर पंचायत की है। जहां कि बुधवार को अचानक ही सरपंच कार्यालय का छत गिर कर ध्वस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि मालीपुर ग्राम पंचायत कचहरी में प्रत्येक बुधवार को न्यायिक प्रक्रिया होती है। आज भी कई मामलों की सुनवाई होनी थी, इसके लिए तमाम लोग पहुंचने वाले थे कि इससे पहले छत ध्वस्त हो गया। दुर्घटना वाले जगह के समीप किसी के नहीं रहने से जानमाल की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन बरामदे पर रखा एक युवक का मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मुखिया प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि यह भवन करीब 35 साल पहले बना था, जो काफी जर्जर हो चुका है। घटना में बरामदे पर रखा नरेश महतो का मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं मुन्ना पाठक के दुकान के फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचा है।