Patna: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में बुधवार दोपहर स्वर्ण व्यवसायी (Jewelers) से 25 लाख के सोने की लूट की गई है। इस दौरान अपराधियों का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली भी मारी गई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
व्यवसायी की पहचान मित्र मंडल कॉलोनी निवासी सतीश कुमार वर्मा के रूप में की गई। जांच में जुटी पुलिस ने व्यापारी की स्कूटी को मौसम विभाग के पास मुख्य सड़क से बरामद किया है।
फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।