spot_img

BLUETOOTH से नकल कर रहे थे परीक्षार्थी, आठ Arrest

पहली बार परीक्षा के दौरान इस तरह की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में भी हलचल बढ़ गई है। वरीय अधिकारी सभी गिरफ्तार परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रैकेट का उद्भेदन करने में जुटे हुए हैं।

Begusarai: केंद्रीय चयन परिषद द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक (fireman) की परीक्षा के दौरान सूक्ष्म आकार का ब्लूटूथ (BLUETOOTH) डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहे आठ परीक्षार्थियों को बेगूसराय के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय में पहली बार परीक्षा के दौरान इस तरह की गिरफ्तारी से प्रशासनिक महकमे में भी हलचल बढ़ गई है। वरीय अधिकारी सभी गिरफ्तार परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रैकेट का उद्भेदन करने में जुटे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में सबसे पहले बाजार समिति के सामने स्थित रिवर वैली स्कूल में जांच के दौरान तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। तीनों छात्र सुशील कुमार, नरेश कुमार एवं टुनटुन कुमार ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहे थे, उसी दौरान संदेह के आधार पर जांच में पकड़ लिया गया। यहां तीनों के पकड़े जाने के बाद अन्य परीक्षा केंद्र पर भी प्रशासन अलर्ट हो गया। इसके बाद सेंट पॉल स्कूल से चार परीक्षार्थी रौशन कुमार, अनिकेत कुमार, राम कुमार एवं निरंजन कुमार गिरफ्तार किया गया। जबकि, एसबीएसएस (को-ऑपरेटिव) कॉलेज से एक परीक्षार्थी अभिरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है।

सभी परीक्षार्थी से पूछताछ कर गिरोह का खुलासा करने का प्रयास चल रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार परीक्षा में किसी भी तरह से नकल का सौदा करने वाले शिक्षा माफिया गिरोह द्वारा फायरमैन की परीक्षा में पास कराने के लिए तीन से चार लाख तक में डीलिंग की गई थी। पटना में बैठे इस गिरोह ने बड़े पैमाने पर छात्रों से सौदा किया तथा उसके कपड़ा में स्पेशल तरीके से डिवाइस सेटिंग करवा कर विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्र पर भेजा गया था। इसी दौरान बेगूसराय में मामले का खुलासा हो गया। चर्चा है कि गिरोह के कुछ सदस्य अपने लग्जरी वाहन से बेगूसराय आए थे और यहां ब्लूटूथ के सहारे छात्रों से कनेक्ट होकर प्रश्न का हल कराया जा रहा था। लेकिन आठ परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी के बाद सभी फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन गिरोह का खुलासा करने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!