spot_img
spot_img

Gopalganj: अनियंत्रित ट्रक ने 5 छात्रों को कुचला, सभी की हालत गंभीर

कोचिंग के लिए जा रहे 5 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने सोमवार को कुचल दिया। जिसमें पांचों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Gopalganj: कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के पास कोचिंग के लिए जा रहे 5 छात्रों को अनियंत्रित ट्रक ने सोमवार को कुचल दिया। जिसमें पांचों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद डीएम, एसपी घायल बच्चों से मिलने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।

खबर लिखे जाने तक दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहा था। बड़ी बात ये कि ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर बच्चों को कुचल दिया।

ये स्कूली बच्चे बुरी तरह से घायल

घायल बच्चों में भोपतपुर गांव के शिवम कुमार, विवेक कुमार व भोज छापर गांव की निवासी साक्षी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी और संकेश शामिल हैं। घटना के बाद परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद खबर मिलते ही गोपालगंज के डीएम और एसपी ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और बच्चों के समुचित इलाज के लिए रेफर करने की बात कही। डीएम ने परिजनों से धैर्य बरतने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!