Saharsa: जिला मुख्यालय के पंचवटी मुहल्ले में बुधवार को एक घर के निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक (Septic tank) का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूर की मौत हो गई।
निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने से पहले एक मजदूर अंदर प्रवेश किया।काफी देर तक बाहर नही निकलने पर बारी-बारी से देखने दूसरा व तीसरा मजदूर प्रवेश किया।अंदर में सभी मजदूरों के बाहर नही निकलने व आवाज देने पर कोई जवाब नही मिलने पर गृहस्वामी व पड़ोस के लोगों द्वारा झांककर देखने पर सभी को बेहोश पाया गया।
आनन-फानन में सभी को बाहर निकाल स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूरों की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सोनू शर्मा,शंकर शर्मा व पिको शर्मा के रूप में की गई। घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने घटनास्थल व निजी अस्पताल पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट तीनों शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।