सहरसा: समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-मुक्तापुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या एक (डाउन लाईन) पर शनिवार को बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण तत्काल प्रभाव से समस्तीपुर- मुक्तापुर के मध्य डाउन पर रेल परिचालन बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
डाउन लाईन पर रेल परिचालन स्थगित किए जाने के कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन,रद्दीकरण,आंशिक समापन किया गया है। जिसमें 05283/05284 जानकी एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी। जानकी एक्सप्रेस जयनगर से सहरसा होकर मनिहारी तक जाती है।समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि अगर पानी का दबाव कम रहा तो सोमवार से जानकी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस रेल पुल पर पानी का दबाव बढने के कारण दरभंगा,सीतामढी से परिचालित रेलगाड़ियों का परिवर्तित मुजफ्फरपुर मार्ग से किया जा रहा है वहीं कई ट्रेनों को भी स्थगित कर दिया गया है।