spot_img
spot_img
होमदुनियाPakistan: रुक नहीं रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, अब सिंध में हिन्दू कारोबारी...

Pakistan: रुक नहीं रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, अब सिंध में हिन्दू कारोबारी की हत्या

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (Minorities In Pakistan) पर हमले (Attack) रुकने का नाम नहीं ले रहे। पेशावर में दिनदहाड़े पादरी की हत्या के बाद अब सिंध प्रांत में एक हिन्दू कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है।

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

Islamabad: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (Minorities In Pakistan) पर हमले (Attack) रुकने का नाम नहीं ले रहे। पेशावर में दिनदहाड़े पादरी की हत्या के बाद अब सिंध प्रांत में एक हिन्दू कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है।

सिंध प्रांत के घोटकी जिले के दहरकी कस्बे से दो किमी दूर हिन्दू कारोबारी सतन लाल को गोली मार दी गयी। सतन लाल घटनास्थल पर कॉटन फैक्टरी और आटा मिल का उद्घाटन करने गया था। इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सतन लाल ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उन्हें मारने, उनके हाथ-पैर काटने और उनकी आंखें फोड़ने की धमकी दे रहे थे। वे उससे पाकिस्तान छोड़ने के लिए कह रहे हैं। सतन का कहना था कि वह पाकिस्तान के हैं और वहीं मरना पसंद करेंगे किन्तु आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

सतन लाल ने कहा था कि सड़क किनारे जमीन उनकी है और वे इसे क्यों छोड़ दें। सतन लाल ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और अन्य अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

माना जा रहा है कि दहर समुदाय से संबंधित प्रभावशाली लोगों ने सतन लाल को गोली मारी है। सतन लाल की हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किये। इस दबाव के बाद पुलिस ने आरोपित बचाल दाहर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के विधायक खेलदास कोहिस्तानी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सिंंध में पाकिस्तान की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!