Tokyo: जापान के अंतरिक्ष पर्यटक (Japan’s space tourists) 12 दिनों के बाद धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं। फैशन टाइकून युसाकू मिजावा, उनके असिसटेंट योजो हिरानो और अंतरराष्ट्रीय यात्री अलेक्जेंडर मिसुर्किन रूस के सोयुज एमएस-20 अंतरिक्ष यान से रवाना हुए थे।
यूट्यूब पर एक वीडियो में अंतरिक्ष पर्यटक युसाकु मेजावा ने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि कैसे ठीक से चाय पीना है और जीरो ग्रैविटी में कैसे सोना है।
मिजावा ने 12 दिन के इस अभियान के लिए आठ करोड़ डॉलर से अधिक की रकम अदा किए जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछने पर बताया कि वह अनुबंध की धनराशि का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने यह माना कि उन्होंने अच्छी-खासी रकम चुकाई है।