spot_img
spot_img
होमदुनियाNASA ने शेयर की भारतीय देवी-देवताओं के साथ इंटर्न की फोटो, सोशल...

NASA ने शेयर की भारतीय देवी-देवताओं के साथ इंटर्न की फोटो, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

नासा (NASA) की ओर से भारतीय इंटर्न (Indian Intern) प्रतिमा राय और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर एक फोटो शेयर करते हुए इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

Aaj Ka Rashifal : 25 सितम्बर, 2023 का दिन कैसा रहेगा

Dumka News: संथाल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

Deoghar: घर के सामने से मैजिक वाहन की चोरी

वॉशिंगटन: नासा (NASA) की ओर से भारतीय इंटर्न (Indian Intern) प्रतिमा राय और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर एक फोटो शेयर करते हुए इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

इस फोटो में कई अन्य इंटर्न की फोटो भी साझा की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जहां कई लोगों ने इसकी सराहना की वहीं कई लोगों ने इसकी निंदा की है।

फोटो में भारतीय इंटर्न प्रतिमा राय देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही वहां पर एक शिवलिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है, जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा की टीशर्ट पर भी नासा का लोगो बना हुआ है।

स्किन डॉक्टर नामक यूजर ने लिखा कि जो लोग इस तस्वीर का मजाक उड़ा रहे हैं, उनको बताना चाहूंगा कि हिजाब, बहुविवाह, बाल विवाह को चुनने की आजादी के नाम पर सम्मान दिया जाता है लेकिन एक हिंदू महिला अगर अपने धर्म का पालन कर रही है तो उसे मूर्खता करार दिया जा रहा है। आपका पक्षपात महिला को और ज्यादा मजबूत बनाएगा।

इसी तरह मिशन अंबेडकर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, ‘इसको देखने के बाद हमने कहा कि नासा ने विज्ञान का नाश कर दिया।’

भारतीय मूल की प्रतिमा राय और पूजा राय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रही हैं। ब्लॉग में नासा की ओर से उनके अनुभव को लेकर कुछ सवाल किए गए। प्रतिमा कहती हैं कि वह पूर्ण रूप से भगवान में विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा कि हम जो भी करते हैं, भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।

प्रतिमा की बहन पूजा रिसर्च सेंटर में रिमोट इंटर्नशिप कर रही हैं। वह एक परियोजना पर काम कर रही हैं, जो नासा के चंद्रमा से मंगल मिशन और उसके आर्टेमिस कार्यक्रम से संबंधित है। प्रतिमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रही हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बायोमिमिक्री के बारे में सीख रही हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!