वॉशिंगटन: अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने हिन्दी फिल्म जगत के अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है।
अखबार की ओर से ट्विटर पर शाहरुख खान के साथ उनकी एक फोटो साझा की गई है और लिखा गया है कि ‘ बॉलिवुड में यथार्थवाद लाने वाले भारतीय फिल्मस्टार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि 1950 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेताओं की तिकड़ी के अंतिम अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को मुंबई, भारत के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। इस तिकड़ी में राजकपूर, देवानंद और दिलीप कुमार तीन अभिनेताओं को रखा गया है।
लेख में दिलीप कुमार की साल 1961 में आई गंगा-जमुना फिल्म में डेथ सीन का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इसमें उनका अभिनय अद्वितीय था। उन्हें भारतीय फिल्म जगत का ट्रेजेडी किंग बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनके पिता का नाम युसुफ खान था जो पेशे से फल बेचने वाले थे। परिवार सहित मुंबई आने के बाद दिलीप ने बार्नेस स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ली। इसके बाद खालसा कॉलेज मुंबई से पढ़ाई की।