पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में सोमवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। ये घटना बर्दवान-सूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिंगुटी के पास सुबह करीब 5 बजे हुई, जब एक पत्थर से लदा डंपर ट्रक एक वाहन से टकरा गया।
मृतकों की पहचान मोइनुद्दीन मिद्या (36), ममोनी संतरा (32), गंगा संतरा (65), सीमा संतरा (40) और सरस्वती संतरा (59) के रूप में हुई है। मोइनुद्दीन मिद्या टोटो चालक था, बाकी चार मृतक एक ही परिवार के थे।
जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ट्रक गुस्करा की ओर से आ रहा था और वाहन से टकरा गया। सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला पुलिस कर्मियों ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। ट्रक चालक व उसका हेल्पर फरार है।