spot_img

कार से बच्चे ने जेवरात व रुपयों से भरा बैग हाइवे पर फेका, बाइक सवारों ने पीछा कर लौटाया

महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर कार सवार का रूपयों व जेवरात से भरा बैग गिर गया। यह देख वहां से गुजर रहे बाइक सवार पत्रकारों ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए कार का पीछा कर उनकी अमानत लौटाई।

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Kanpur: महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर कार सवार का रूपयों व जेवरात से भरा बैग गिर गया। यह देख वहां से गुजर रहे बाइक सवार पत्रकारों ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए कार का पीछा कर उनकी अमानत लौटाई। बैग मिलने पर परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे युवक ने पत्रकारों को आभार जताया।

दरअसल, कानपुर का रहने वाला एक परिवार प्रयागराज जा रहा था। कार से परिवार महाराजपुर इलाके में हाइवे से गुजर रहा था तभी बच्चे ने पानी फेंकने के दौरान बैग भी फेंक दिया। बैग हाइवे पर गिरने की जानकारी कार सवारों को नहीं हुई। इस बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार पत्रकार शिवम सिंह चौहान और योगेश दीक्षित ने मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया और फतेहपुर छिवली सीमा के पास कार रोकवा कर बैग वापस किया।

कार सवार परिवार ने बैग खोलकर देखा तो अन्दर जेवरात, रुपये और मोबाइल सब कुछ रखा था। यह देख वह काफी खुश हुए। पत्रकारों की ईमानदारी पर कार चालक व परिवार ने धन्यवाद दिया और अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!