spot_img
spot_img
होमटेक & ऑटोमनीष माहेश्वरी को Twitter ने भारत से हटाया, ये है वजह

मनीष माहेश्वरी को Twitter ने भारत से हटाया, ये है वजह

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter India) ने मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को भारत से हटा दिया है।

Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण

Dengue havoc in Bihar: 24 घंटे में पटना में मिले डेंगू के 16 मरीज

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter India) ने मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को भारत से हटा दिया है। अब मनीष अमेरिका में ट्विटर का काम देखेंगे। मनीष माहेश्वरी अभी तक ट्विटर इंडिया का काम देख रहे थे।

जानकारी के अनुसार मनीष वेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस के वरिष्ठ निदेशक की भूमिका के साथ-साथ न्यू मार्केट पर भी फोकस रखेंगे। टिवटर इंडिया के एमडी मनीष माहेशवरी (Twitter India MD Manish Maheshwari) भारत में पिछले कुछ महीनों के दौरान विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। कंपनी के अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। इस बीच शुक्रवार की शाम यह जानकारी मिली है कि अमेरिकी कंपनी टिवटर ने अपने इंडिया हेड व एमडी मनीष माहेश्वरी को भारत से हटा दिया है।

आपको बता दें कि भारत सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे तनातनी (Twitter War) के बीच मनीष माहेश्वरी का नाम काफी सुर्खियों में रहा था। आपको बता दें कि मनीष माहेश्वरी पिछले कुछ समय से विवादों में भी चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार मनीष ने अपने आप को ट्विटर पर ट्विटर इंडिया का एमडी लिखा हुआ है, लेकिन बताया जाता है कि वह ट्विटर अमेरिका को रिपोर्ट करते हैं। हालांकि अब उन्होंने अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। उन्होंने अब ट्विटर पर बिजनेस ऐट ट्विटर इंडिया लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने बायो में लिखा है कि वह कॉन्टेंट के इंचार्ज नहीं है।

बताया जा रहा है कि ट्विटर ने भारत में अपना प्रशासनिक ढांचा ही पूरी तरह से बदल दिया है। कंपनी के भारत में कामकाज को अब अधिकारियों की एक कौंसिल की मदद से संचालित किया जाएगा। इस कौंसिल में जापान व अन्य देशों में तैनात टिवटर के अधिकारियों को रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मनीष माहेश्वरी को कंपनी ने अमेरिका बुला लिया है। वह अमेरिका में रहकर कंपनी के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!