spot_img

कोरोना को ले 31 मार्च तक पूरा झारखण्ड लॉक डाउन, आवश्यक सेवाएं रहेगी जारी


रांची।

पुरे देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के फ़ैल रहे संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड को लॉक डाउन कर दिया गया है. 

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार देर शाम रांची स्थित अपने आवास पर आला अधिकारीयों के साथ हाई लेबल मीटिंग की. बैठक में कोरोना वायरस के प्रभाव की स्थिति को गंभीरता से देखते हुए पूरे राज्य में में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए झारखण्ड के 24 जिलों को सोमवार सुबह छः बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. 

lockdown

हालाँकि, ज़रूरी सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। ज़रूरी चीज़ों की दुकाने खुली रहेंगी। दवा , दूध, सब्जियां, खाने-पीने के सामानों की आपूर्ति की इजाजत होगी.

इस दौरान कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस को इजाजत नहीं होगी। इसमें प्राइवेट बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगी। सारे शॉप्स, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार ये सब बंद रहेंगे. राज्य से सभी राज्यों के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!