spot_img

देवघर में IIT खोलने की MP निशिकांत दुबे ने की मांग 

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त


देवघर।

गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने देवघर में IIT कॉलेज खोलने की मांग शुक्रवार को लोकसभा में की है.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस देश का 40 से 45 प्रतिशत माइंस और मिनरल्स उद्योग धंधे जहाँ पूरी दुनिया में फ़ैल रहा, उसका सारा क्रेडिट झारखण्ड को जाता है. लेकिन, मंत्रालय के तरफ से एक तरीके का भेदभाव झारखण्ड के साथ किया जाता रहा है. 

बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वीकृति है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पैसा भी केंद्र ने दिया है, यानि बिहार में तीन विश्वविद्यालय है, लेकिन झारखंड में किसी भी सरकार को रांची से बाहर कुछ दिखायी नहीं देता है.

देवघर में 1921-22 में आर.के मिशन खुला है, इस अच्छे स्कूल में कई सीएम से लेकर पदाधिकारी चाहते हैं कि उनके बच्चे आर.के मिशन में पढ़े. हमारे  संसदीय क्षेत्र में अडानी पावर प्लांट, उद्योग, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आ रहा है. झारखंड के मिनरल व माइंस से देश चल रहा है. संथाल परगना काफी पिछड़ा इलाका है. संथाल परगना में विकास की बहुत संभावना है. जिस तरह से बिहार में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू-कश्मीर में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया गया, उसी प्रकार देवघर में एक ट्रिपल आइटी दिया जाये. 

सांसद निशिकांत दुबे के इस मांग को लोकसभा के रिकार्ड में रख लिया गया है.


विनायक

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!