spot_img

लातेहार:रिहायशी इलाके के बीचों-बीच ज्वेलरी शॉप में चोरों ने किया हांथ साफ,उडाए लाखों के जेवरात

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by: गोपी कुमार सिंह

लातेहार।

लातेहार ज़िले के चंदवा मुख्य बाजार स्थित अनमोल ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप में बुधवार की मध्य रात्रि बाद लगभग 2 बजे अज्ञात नकाबपोश चोरों ने ज्वेलरी शॉप का ताला व लॉकर तोड़कर लगभग तीन से चार लाख रुपये का सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ली है.

दुकान के संचालक राहुल सोनी को घटना की सूचना गुरुवार की सुबह तब हुई जब आसपास के लोगों ने उनके दुकान का ताला टूटा हुआ देखा।

आपको बता दे कि चोरों ने चँदवा शहर के बीचोबीच ज्वेलरी दूकान में भीषण चोरी कर लाखों के आभूषण ले भागे है.

बताते चले कि पांच ताला व  लॉकर तोड़कर की इस वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है.सूचना के बाद चँदवा पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मोहन पांडे घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और अपराधियों की टोह में लग गये है.

उधर आये दिन चँदवा में मौत,नक्सली करतूत फिर चोरों के आतंक से परेशान होकर स्थानिए लोगो ने पुलिस पर कई सवाल खड़ा कर दिया है.उनका मानना है कि चँदवा में निरन्तर इस तरह की घटना हो रही है लेक़िन पुलीस प्रशासन बेखबर है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!