Reported By: गोपी कुमार सिंह
लातेहार।
चँदवा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर राँची शहर से जेएसजेएमएम उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो अभय जी उर्फ किशोर नायक और उसके दो साथी चंद्रिका नायक उर्फ ढेंचू व रनथु गंझू को चँदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चले कि बीते कुछ दिनों से गिरफ्तार नक्सली क्षेत्र में लेवी को लेकर अशांति फैला रहे थे.बीते दिनों पहले ही इनके द्वारा चेतर में रेलवे के कंसट्रक्शन कार्य चल रहा था.जहा लेवी को लेकर आन गांव के ल्छ्मण यादव के घर जेसीबी में तोड़फोड़ व हवाई फायरिंग की गई थी.बीते सप्ताह ही इसी उग्रवादी संघटन के 5 लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और आज इन तीनों लोगों के गिरफ्तारी के साथ ही इस जेएसजेएमएम उग्रवादी संगठन का पूरी तरह से सफाया माना जा रहा है।