spot_img

गढ़वा: राष्ट्रीय लोक अदालत के ज़रिये मामलों का निबटारा

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Reported by: अतुल धर दुबे 

गढ़वा। 

गढ़वा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला जज योगेश्वर मणि ने अपने पदस्थापना के साथ ही न्यायिक कार्यों में तेजी और लोक अदालतों का आयोजन जल्द से जल्द कर मामलों का निपटारा करने के साथ साथ मामलों से दो चार होने वाले वैसे लोग जो अदालत पहुंचतें हैं, उन्हें लोक अदालत अवधि के बीच भोजन कराने वाले जिला जज योगेश्वर मणि लोगों के लिए मणि साबित हो रहे हैं.

लोक अदालत के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि ऐसे तो हर रोज हम न्यायिक अधिकारी मामलों को सुलझाते हैं लेकिन लोक अदालत के इस आयोजन में मामले निपटाए जा रहे हैं, लोग हर रोज जब न्यायालय आते हैं तो जैसे ही हम न्यायिक पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात होती है तो वो पहले की भांति अपनी तारीख नहीं बल्कि लोक अदालत आयोजन की तिथि पूछते हैं,क्योंकि उनके दिल को यह ज्ञात है कि लोक अदालत में उनके उलझे मामले सुलझ जायेंगें। कई साल से दशकों तक अपने मामलों को ले कर अदालत का चक्कर लगाने वाले लोगों के लिए लोक अदालत मिल का पत्थर साबित हो रहा है, ऐसे में जरूरत है इसकी निरंतरता बनाये रखने की ताकि जहां एक तरफ लोगों के उलझे मामले सुलझें वहीं दूसरी ओर अदालती दौड़ से उन्हें निजात भी मिले। 


गुरुकुल

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!