धनबाद/देवघर:
धनबाद डीसी रेल लाइन बंद होने के बाद कोयलांचलवासियों के लिए 26 जोड़ी ट्रेने उनसे छीन गई. यहां के लोगों में यह उम्मीद थी कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार पर इसके लिए दबाव बनायेंगे. लेकिन जनता की उम्मीदों पर ये खरा नहीं उतर पाये. अब तो हावड़ा से चलकर धनबाद के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाली हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12273 भी कोयलांचल वासियों को अलविदा कह चुकी है. अब यह ट्रेन हावड़ा से खुलने के बाद धनबाद के रास्ते होकर नहीं बल्कि जसीडीह के रास्ते चलेगी.
कोयलांचलवासियों में नाराज़गी:
सोमवार को ही हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद से विदाई ले चुकी है. लेकिन इस बात की नाराज़गी यहाँ के लोगों में है. कोयलांचलवासियों में जन प्रतिनिधियों के प्रति काफी रोष है. ट्रेन के छीने जाने को लेकर जिला चैंबर में भी जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष देखा जा रहा है. चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि पहले ही यहाँ से 26 जोड़ी ट्रेनें छीन ली गई है और अब दूरंतो का भी परिचालन बन्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं. राजेश गुप्ता ने धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की.
वहीं ट्रेन के बंद होने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की घोषणा जिला कॉंग्रेस ने की है. कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रविन्द्र वर्मा ने कहा कि यहां के सांसद और विधायक जरूर चुप्पी साधे हुए है लेकिन कॉंग्रेस इसके लिए जोरदार आंदोलन करेगी.
संताल में ख़ुशी:
एक ओर जहाँ कोयलांचलवासी दुरन्तो के छीन जाने से दुखी हैं तो वहीं संताल के लोग बड़े खुश दिख रहे हैं. धनबाद के लोगों में अपने क्षेत्र के सांसद के प्रति नाराज़गी है तो वहीं देवघर के लोग अपने सांसद की वाहवाही कर रहे हैं.
सांसद के पहल की सराहना:
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सदन में चल रही कार्रवाई के दौरान दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह के रास्ते चलाने की मांग की गई थी. सांसद की इस मांग पर ही सरकार की ओर से यह पहल की गई है. जसीडीह से दुरन्तो के परिचालन को लेकर यहाँ की जनता सांसद का शुक्रिया करते नहीं थक रहे. लोगों ने कहा कि इस पहल से देवघर व आसपास के क्षेत्रों से दिल्ली के लिए आवागमन में सुविधा मिलेगी. अब दिल्ली देवघर से दूर नहीं है.
शुक्रवार से चलेगी दुरन्तो:
शुक्रवार 9 फ़रवरी 2018 से दुरन्तो जसीडीह होकर चलेगी. सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को दुरन्तो एक्सप्रेस का परिचालन जसीडीह जंक्शन से होगा.