spot_img
spot_img

नौकरी व संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर दलालों के विरुद्ध करें सख्त कार्रवाई


रांचीः 

झारखंड राज्य सरकार की प्रवक्ता सह प्रधान सचिव कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग निधि खरे ने पत्र लिख सभी जिलों के उपायुक्तों को निदेश दिया है कि नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर सक्रिय दलालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित​ करें, ताकि ऐसे गिरोह का खात्मा किया जा सके. 

प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगभग 66 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न स्तरों की परीक्षायें ली जानी हैं. इस परिपेक्ष्य में आपराधिक प्रवृति एवं दलाल किस्म के लोग अवसर का लाभ उठाने के दृष्टिकोण से राज्य की भोली-भाली जनता को नौकरी दिलाने तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने का आष्वासन देकर ठगी कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर भर्ती/ प्रवेश परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा, बायोमैट्रिक उपस्थिति, कम्प्यूटर आधारित टेस्ट आदि उपाय किये गये है, किन्तु क्ष्ेात्र में दलाल किस्म के लोग नौकरी दिलाने तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के नाम पर इच्छुक अभ्यर्थियों को लक्षित कर धोखाधड़ी द्वारा भारी राशि वसूल रहे है.

प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि खासकर यह गिरोह अनुमण्डल पदाधिकारी/उपायुक्त कार्यालय के समीप आॅफलाईन कागजात बनावाने के नाम पर अथवा आॅफलाईन प्रपत्र/परीक्षाओं के प्रपत्र को धोखाधड़ी से बिक्री कर अवैध राशि वसूल रहे हैं.

निधि खरे ने निदेश दिया कि जिलान्तगर्त प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र को अलर्ट किया जाये तथा सघन निगरानी एवं आसूचना संकलन करते हुये छापामारी  की जाये एवं गिरफ्त में आये दलालों पर आपराधिक मामले दर्ज कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे गिरोह का खात्मा किया जा सके और राज्य की जनता इस प्रकार की ठगी से बच सके. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!