spot_img
spot_img

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में नोटबंदी पर श्वेत पत्र की मांग की तब BJP MP निशिकांत दूबे ने दिया करारा जवाब

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नोटबंदी को केंद्र सरकार का 'विफल' फैसला बताते हुए शुक्रवार को श्वेत पत्र की मांग की। 

New Delhi: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नोटबंदी को केंद्र सरकार का ‘विफल’ फैसला बताते हुए शुक्रवार को श्वेत पत्र की मांग की। 

चौधरी ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे निर्णय लिया और निर्णय का आधार ही अतार्किक था।

उन्होंने कहा कि करेंसी नोटों के प्रचलन में 72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह कहते हुए कि काला धन बंद नहीं हुआ है और इसका प्रचलन जारी है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें यह कहकर बीच में रोक दिया कि कांग्रेस आतंकवाद और बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों का समर्थन कर रही है, इसलिए वह नोटबंदी का विरोध कर रही है।

उसका जवाब देते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि नोटबंदी के बारे में रिजर्व बैंक ने बताया कि यह कदम सोच-समझकर उठाया गया था. उन्होंने दावा किया, कांग्रेस के कारण काला धन बढ़ गया. कांग्रेस भ्रष्टाचारियों, बांग्लादेशियों के साथ है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!