देवघर।
श्रावणी मेला के दौरान हर रोज़ हज़ारों की संख्या में कांवरियों का बाबाधाम आना बदस्तूर जारी है. सावन की पहली सोमवारी पर एक लाख 70 हज़ार से ज़्यादा कांवरियों का बाबा का जलाभिषेक किया था. सावन की दूसरी सोमवारी पर पहली सोमवारी से अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.
एसपी ने की बैठक:
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर सूचना भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेला क्षेत्र में प्रतिनयुक्त पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी और देवघर जिला के पुलिस वॉलेंटियर्स के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
500 से अधिक पुलिस वॉलेंटियर्स मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त:
बैठक के दौरान SP नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बतलाया गया कि श्रावणी मेला, 2018 के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में बाबा मंदिर से लेकर रूट लाईन तक 500 से अधिक पुलिस वॉलेंटियर्स प्रतिनियुक्त किये गए हैं। इन सभी पुलिस वॉलेंटियर्स को आने वाले रविवार और सोमवार को पूरे तत्परता एवं सेवा भाव के साथ कार्य करना है, ताकि यहां आने वाले कांवरियों को सुगम जलार्पण कराया जा सके।
वॉलेंटियर्स करेंगे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद:
SP ने कहा कि वॉलेंटियर्स द्वारा बाबा को जलार्पण करने बाहर से आये श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जायेगी। ये वॉलेंटियर्स काॅलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राएँ हैं, जो कि पुलिस वॉलेंटियर्स के रूप में निःस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं, ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा का जलार्पण करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। SP ने कहा कि इन पुलिस वॉलेंटियर्स द्वारा यहां आने वाले कांवरियों को पानी पिलाने से लेकर आवश्यकता पड़ने पर असहाय बम को अस्पताल पहुँचाना, कतारबद्ध करना आदि सभी कार्य किया जायेगा।
वाट्स एप्प ग्रुप से मिलेगी सहूलियत:
इसके अलावा SP ने कहा कि सभी वॉलेंटियर्स आपस में मिलकर एक वाट्स एप्प ग्रुप बनाये, जिसमे पुलिस अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इससे मेले क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की सभी को जानकारी मिलती रहेगी और सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने में सहूलियत होगी।