Chandigarh: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) की वोटिंग(Polling) के दौरान पर्यवेक्षक (Observer) की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood) की गाड़ी को जब्त करके वोटिंग तक उन्हें घर में रहने की हिदायत दी है। सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। सोनू ने शुरू से अपनी बहन का चुनाव प्रचार अभियान संभाल रखा है।
रविवार को वोटिंग के दौरान सोनू सूद फील्ड में उतरे हुए थे। इसी दौरान अकाली दल ने चुनाव पर्यवेक्षक को शिकायत देकर कहा कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। वह जगह-जगह घूमकर न केवल सेल्फी करवा रहे हैं बल्कि लोगों को अपनी बहन के हक में वोट के लिए भी अपील कर रहे हैं।
इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद का पीछा करके देखा तो शिकायत सही मिली। जिसके बाद सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया गया। पर्यवेक्षक ने सोनू सूद को रविवार शाम छह बजे तक घर में रहने के निर्देश देते हुए चुनाव आयोग को कार्रवाई की सिफारिश के लिए पत्र लिखा है।