spot_img

 दिनदहाड़े घर में घुसकर मेडिकल संचालक की हत्या

 

Reported By एज़ाज एहमद 

मधुपुर:

मधुपुर  में दिनदहाड़े एक दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी। जबकि हमलावर से बीच बचाव करने गए उसके पुत्र पर भी जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है।

पूरे घटना को एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया है जो फरार है। घटना मधुपुर थाना से करीब आधे किलोमीटर की दूरी के मोहल्ला पनाहकोल की है।  घटना के संदर्भ में मधुपुर एसडीपीओ बी एन सिंह ने बताया कि घर के सभी सदस्य  छत के ऊपर धूप ले रहे थे तभी मौका पाकर युवक  पीछे से दीवाल फांद उनके घर में घुस आया।  लेकिन आवास से लगे मेडिकल में बैठे मेडिकल संचालक ने युवक को देख लिया और शोर मचाने की कोशिश की। तभी आरोपी युवक ने अपने हथियार भुजाली से मेडिकल संचालक उमेश चंद्र मिश्रा एवं उनके बेटे ज्ञानेश मिश्रा पर बारी बारी से वार कर दिया। जिससे पिता की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की ख़बर मिलते ही मधुपुर प्रशासन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे फिर घायल को मधुपुर अस्पताल ले जाया गया  जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही मृतक पिता को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। खबर मिलने पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। SDPO सिंह बताया कि मामले की छानबीन चल रही है आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ डालमिया कूप चौक को घंटो जाम रखा. सभी लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!